जनता कर्फ्यू : तीन दर्जन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, खबर में देखें ट्रेनों की लिस्ट
संवाददाता दिलीप कुमार : जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से चलने व गुजरने वाली तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। इनमें जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस के साथ ही संगम एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस शामिल हैं।
लंबी दूरी की ट्रेनों में पूर्वा एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी, गोदान एक्सप्रेस, कालका मेल, पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, हावड़ा-मुंबई मेल, गोदान एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में कानपुर-प्रयागराज संगम, प्रयागराज संगम-कानपुर, प्रयागराज-देहरादून एक्सप्रेस, प्रयागराज-मथुरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन-प्रयागराज, ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस, खजुराहो-वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी-ग्वालियर एक्सप्रेस और मानिकपुर निजामउद्दीन एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनके अलावा प्रयागराज संगम से प्रयाग होकर विभिन्न स्टेशनों को जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
मंगलवार तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
जनता कर्फ्यू के दिन निरस्त होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें सफर में मंगलवार तक प्रभाव डालेंगी। नई दिल्ली और हावड़ा से चलने वाली ट्रेनें सोमवार और मुंबई से चलने वाली ट्रेनों का सफर मंगलवार तक प्रभावित रहेगा।