Breaking News

Ambedkar Nagar : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा

संवाददाता पंकज कुमार अंबेडकरनगर । जिले के बुधवार को जलालपुर क्षेत्र में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकालकर समाजवादी संदेश पुस्तिका वितरित किया तथा स्थानीय लोगों से रूबरू होकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों पर चर्चा किया ।साइकिल यात्रा को मुख्य अतिथि समाजवादी योजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न यादव उर्फ बबलू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया साइकिल यात्रा कर्बला बाजार से प्रारंभ होकर मंगुराडिला होते हुए रफीगंज बाजार में समाप्त हुई। समापन के मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदुम्न यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनमानस बेहद परेशान है प्रदेश में अपराध एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिससे आवाम को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए मेहनत की आवश्यकता है प्रत्येक बूथ पर 10 यूथ को अवश्य शामिल किया जाए ।साइकिल यात्रा में अभिषेक , विनीत श्रीवास्तव, आनंद अग्रवाल विक्की यादव हरिओम यादव, संदीप वर्मा रजनी कांत राजभर, राजेंद्र चौधरी लक्की श्रीवास्तव मनोज यादव विशाल प्रजापति सूरज कनौजिया अंकुश वर्मा फखरुद्दीन आलम सौरभ वर्मा विपिन यादव शिव नारायण चौधरी अब्बास गौतम रोहित बौद्ध फिरोज सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।साइकिल यात्रा के सफल पर जिला अध्यक्ष प्रदुम्न सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स