गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : पटटी आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के दिनायवा गांव में जौनपुर जनपद से टैक्टर के साथ चारा काटने वाली मशीन लेकर आए युवक की चारा मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई केवट ली निवासी अजीत यादव के घर पर टैक्टर और चारा मशीन लेकर पहुंचा शिवा यादव उम्र पच्चीस वर्ष निवासी करन पुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर शनिवार दोपहर बारह बजे चारा मशीन में चारा लगा रहा था की अचानक मशीन में हाथ चला गया और चारा मशीन में हाथ फंस जाने से वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक को किसी तरह मशीन से बाहर निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची आसपुर देवसरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया!