मुबारकपुर पिकार मे ग्राम प्रधान हृदयनरान तिवारी ने अर्दश जलाशय एन्ड आधा भाग पर किया वृक्षारोपण।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम प्रधान हृदयनरान तिवारी ने अर्दश जलाशय एन्ड आधा भाग पर किया गया वृक्षारोपण मुबारकपुर पिकार मे वृक्षारोपण किया गया । आपको बता दे कि कि ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार मे अर्दश जलाशय एन्ड आधा भाग पर किया गया वृक्षारोपण ग्राम प्रधान हृदयनरान तिवारी रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार द्वारा परअर्दश जलाशय एन्ड आधा भाग पर लगभग 350 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। ग्राम प्रधान हृदयनरान तिवारी ने कहा कि ग्राम वासियों को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराना और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना मेरा उद्देश्य है पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति एवं उसका विश्व के भविष्य पर प्रभाव’ से लोगो को सतर्क रहना होगा और वही कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष के पेड़ लगाने से हमारे आस पास का वातावरण शुद्ध रहता है । इस मौके पर वृक्ष के पौधे जैसे आम, अमरूद, नीम, सागवन,शीशम आदि का वृक्षारोपण किया गया । मौके पर रामनवल कन्हैया लाल विनय कुमार फूलचन्द्र तिलकू पिन्डी बिहारीलाल जोखन रंगीला राम आसरे ब्रजनंदन तिवारी सहित कई अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।