संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार थाना प्रभारी के कुशल निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त शरद गोस्वामी के पास से 2 मोबाइल थाना परतापुर से लुटे हुए भी बरामद हुए है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त शरद गोस्वामी मोबाइल लूटने वाले गैंग संचालित करता है तथा लुटे गए मोबाइल इस प्रकार के गैंग से खरीदता है,पूर्व में भी उक्त शरद गोस्वामी से कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा 280 मोबाइल विभिन्न जगह से लूटे व चोरी किये गए बरामद किए गए थे तथा उक्त अपराध में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही को गई थी जिसमे अभियुक्त वांछित चल रहा था।
मुकदमा अपराध संख्या 982/21 धारा 2/3 गैंगस्टर Act में वांछित अभियुक्त शरद गोस्वामी पुत्र महेंद्र गिरी निवासी माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी मेरठ
व अभियुक्त अमरीश गिरी पुत्र सतपाल सिंह निवासी माधव पुरम थाना ब्रह्मपुरी मेरठ व मुकदमा अपराध संख्या 982/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कंकरखेड़ा मेरठ व अभियुक्त श्याम कुमार उर्फ शंभू पुत्र अमृतलाल निवासी फाजलपुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 173/2021 धारा 376AB/511/506 ipc व 5M/6/18 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 क एससी/एसटी एक्ट व अभियुक्त तालिब पुत्र जहीर अहमद निवासी सदनपुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ संबंधित 354 भादवि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।