संवा दाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 22 मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण मे जनपद में लूट/चैन स्नैचिग के अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना प्रभारी परतापुर व थाना परतापुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण सुमीत पुत्र ब्रिजपाल, हासिम पुत्र जब्बार, तालिब पुत्र सरफराज निवासीगण ग्राम गंगोल थाना परतापुर मेरठ, शेखर पुत्र स्वर्गीय तुलसी निवासी मकान नंबर 243 गली नंबर 5 गौतम नगर थाना बृहमपुरी मेरठ, आकाश पुत्र बुद्ध प्रकाश उर्फ टिल्लू निवासी पानी की टंकी के पास रिठानी थाना परतापुर मेरठ को 07 लूटे गये मोबाईल फोन व 03 चोरी की मोटरसाईकिल व दो देशी तंमचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 8700 रूपये लूटी गयी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये अभियुक्तो ने थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्र में की गयी घटनाओ को स्वीकार किया है तथा लूट के मोबाईल फोनो को शरद गोस्वामी पुत्र महेन्द्र गिरी निवासी 332 माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी मेरठ को बेचना बताया है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :- सुमीत पुत्र ब्रिजपाल निवासी ग्राम गंगोल थाना परतापुर मेरठ व हासिम पुत्र जब्बार निवासी ग्राम गंगोल थाना परतापुर मेरठ व तालिब पुत्र सरफराज निवासी ग्राम गंगोल थाना परतापुर मेरठ व शेखर पुत्र स्वर्गीय तुलसी निवासी मकान नंबर 243 गली नंबर 5 गौतम नगर थाना बृहमपुरी मेरठ व आकाश पुत्र बुद्ध प्रकाश उर्फ टिल्लू निवासी पानी की टंकी के पास रिठानी थाना परतापुर मेरठ
फरार अभियुक्त. अनुज पुत्र धनपाल निवासी ग्राम गंगोल थाना परतापुर मेरठ।
बरामदगी- 02 देशी तमंचा 04 जिंदा कारतूस 315 बोर व 07 लूटे गये मोबाईल फोन विभिन्न अभियोगो के व 03 मोटरसाईकिल व 8700 रूपये लूटी गयी रकम।