संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार जहरीली शराब बनाने व बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया। 23 फरवरी को थाना सरुरपुर पर श्री ऋषिपाल शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सरुरपुर जिला मेरठ द्वारा थाना सरुरपुर पर नियुक्त समस्त चौकीदारो को थाना सरुरपुर पर बुलाकर एक मीटिंग ली गई। जिसमे कु0 अनुराधा आबकारी निरीक्षक सेक्टर क्षेत्र-3 सरधना थाना क्षेत्र-सरधना,जानी,रोहटा,सरुरपुर,दौराला पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रही। जिसमे अवैध/जहरीली शराब से बचने व जनसाधारण को सूचित करने के सम्बन्ध से अवगत कराया गया । सभी चौकीदारो को बताया गया कि वह अपने गाँव मे सभी जनसाधारण को सूचित कर दे कि अवैध स्थानो/अड्डो से खरीदी गई शराब मे स्वास्थ के लिये हानिकारक पदार्थो के साथ मिथाईल अल्कोहल भी मिला हो सकता है। जो घातक जहर है। जिसकी थोडी मात्रा पीने से आदमी अन्धा हो सकता एवं उसकी जान भी जा सकती है । जहरीली शराब पीने से बचे तथा कोई अवैध शराब के निर्माण/बिक्री करता है तो उसकी सूचना तत्काल आबकारी टीम व थाने को दी जाये । तथा आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।