Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News:  माँ भुजहिया देवी के मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन।

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत – सन्तों की संगति से बड़े से बड़े अधर्मी भी धार्मिक हो जाते हैं सत्संग का असर अमृत के समान होता है जो कभी नुकसानदेह नही होता ।आपको बत दें कि नव दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन नसीरपुर छितौना में माँ भुजहिया देवी के मंदिर प्रांगण में परमपूज्य पं. श्री अद्याशंकर शुक्ल के तपोभूमि पर चल रही संगीतमयी श्रीराम कथा के पांचवें दिन स्वामी श्री देवेश जी महाराज ने बताया कि- राजा दशरथ को पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ कराने वाले श्रृंगि ऋषि की तपोभूमि के रूप में सिंहेश्वर स्थान प्रसिद्ध रहा है।

श्रृंगि ऋषि की तपोभूमि रहने की वजह से ही इस स्थान का सिंहेश्वर पड़ा। पहले इस स्थान का नाम श्रृंगेश्वर था जो बाद में सिंहेश्वर के नाम से प्रचलित हो गया। पौराणिक कथाओं के अनुसार सदियों पूर्व यह स्थल घना जंगल हुआ करता था। यहां पर श्रृंगि ऋषि तपस्या में लीन रहते थे। राजा दशरथ को पुत्र नहीं होने पर उन्हें श्रृंगि ऋषि द्वारा पुत्रेष्ठि यज्ञ कराने का सलाह दिया गया जिसके बाद राजा दशरथ ने इनसे पुत्रेष्ठि यज्ञ कराया इसके बाद भगवान राम सहित अन्य पुत्र रत्न की प्राप्ति उन्हें हुई थी।

श्रृंगि ऋषि द्वारा कराए गए यज्ञ से राजा दशरथ को पुत्र होने के बाद सिंहेश्वर स्थान लोग पुत्र प्राप्ति के लिए आशीर्वाद लेने आने लगे।इस मौके पर यज्ञ आयोजक पं.कामता प्रसाद शुक्ल के साथ आचार्य ओंकारनाथ शुक्ल,आचार्य राम कृष्ण शुक्ल,आचार्य विनोद त्रिपाठी,पं.सुरेश पाण्डेय,कृष्ण शंकर त्रिपाठी,शम्भूनाथ तिवारी,जगदेव मिश्र,कतवारू मिश्र,पुरूषोत्तम शुक्ल,हरिवंश पाण्डेय,विंध्याचल तिवारी,विजयपति तिवारी,राम प्रकाश मिश्र,पं.जयराम शास्त्री,अंशदार मिश्र,जय प्रकाश पाण्डेय,बाबूराम शुक्ला,अभिषेक तिवारी(सोनू),अमन पाण्डेय,विनय पाण्डेय,प्रमोद पाण्डेय,निखिल पाण्डेय,अजीत सिंह,राहुल पाण्डेय,रिद्धि तिवारी,आदित्य पाण्डेय,राम प्रकाश शुक्ला,ओम प्रकाश शुक्ला,अष्टभुजा शुक्ला,बबलू पाण्डेय,अनुपममणि तिवारी,अजीत प्रताप सिंह,चंचल दूबे वरिष्ठ पत्रकार विकास तिवारी रविंद्र नाथ गुप्ता लालचंद जगदीश निराला मिश्रा पत्रकार पंकज कुमार नूरमोहम्मद सहित मौजूद रहे।और वही क्षेत्रीय लोगो ने यज्ञ के साथ आरती किया और उपस्थित सैकड़ों भक्त जनों का आभार व्यक्त किया। ‌

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स