अपनी मेहनत की दम पर जैतपुर जैसे छोटे से गावँ से निकल कर प्रदेश के बड़े बड़े जेलों डासना जेल, कासना जेल, अलीगण जेल,एटा जेल, सहारनपुर जेल की बागडोर संभालने वाले वीरेशराज शर्मा को अब मुरादाबाद का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया है।मुरादाबाद का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाये जाने पर जैतपुर मैं खुशी की लहर दौड़ गयी है। वीरेशराज शर्मा ने कहा है कि उनका प्रयास जेल में बंद बंदियों का जीवन बदलकर जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने का रहेगा।वह कोशिश करेंगे कि समाज और जेल के बीच की दूरी खत्म कर सकें इसके लिए बंदियों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखेंगे। इस खुशी के अवसर पर बाह जैतपुर के लोगों में खुशी का माहौल है।