सुशील चंद्रा
बाजार के लिए किशोर के साथ साइकिल से जा रही महिला को धोबई मंगदपुर रोड पर तेज गति से आ रही स्कूटी सवार ने पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर लगने से किशोर सहित महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।साइकिल में टक्कर मारकर महिला और उसके पुत्र को घायल अवस्था में पड़ा छोड़ स्कूटी सवार फरार हो गया।ग्रामीणों ने महिला के परिजनों को फोन पर सूचित कर घायल महिला और उसके पुत्र को सामुदायिक केंद्र बाह में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर बाह मार्ग पर मंगदपुर के पास एक महिला अपने पुत्र के साथ साइकिल से सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी सामने से आ रही स्कूटी ने महिला की साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
