संवददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के थानाक्षेत्र आलापुर अंतर्गत पीआरबी कर्मियों ने घर से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को उनके माता पिता के पास पहुँचाकर सराहनीय कार्य किया जिसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही है ।आपको बता दें कि सन्तकबीरनगर जिले से एक बच्ची रिश्तेदारी में एक माह पहले थाना आलापुर अंतर्गत ग्राम मंझरिया आयी थी और क्षेत्र के प्रसिद्ध मेला गोबिंदसाहब देखने के बाद परिजन धनघटा वापस चले गए और लड़की यही रिश्तेदार के घर रुकी थी ।कल रिश्ते में आई लड़की नन्दिनी पुत्री राजाराम निषाद निवासी ग्राम तेजपुर थाना धनघटा ने शिवांगी पुत्री केलई निवासी मंझरिया गोबिंदसाहब थाना कटका से कहा कि हम अपना घर देखे हैं और दोनो लड़कियां घर से बिना बताए शाम 4 बजे चल दी । पूरी रात दोनों नाबालिग बच्चियां भटकती रही और आज सुबह लगभग 9 बजे घर से 8किलोमीटर दूर रामपुर इंडीपिण्डी निवासी भरत शर्मा की निगाह में आई पूछताछ करने पर दोनों ने जब कुछ जानकारी दी तो डायल 112 को फोन किया गया ।मौके पर डायल 112 पी आर बी 1679 कमाण्डर सुमित कुमार एवं चालक योगेश कुमार प्रजापति के साथ पहुँचे और दोनो लड़कियों को अपने कब्जे में लेकर दोनों के घर वालो से सम्पर्क स्थापित किया और जानकारी प्राप्त होने पर बच्चियों को उनके घर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।इस दौरान अरविन्द शर्मा, मनोज कुमार शर्मा,डॉ भरत शर्मा, सुरेश यादव, सुरेन्द्र कुमार आदि ग्रामीणों ने दोंनो बच्चियों का खयाल रखते हुए उनका उत्साहवर्धन करते रहे ।