Agra News:- विधायिका ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएंअधिकारियों को दिए निस्तारण करने के आदेश।

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह विधायिका रानी पक्षालिका सिंह क्षेत्र में लोगों के बीच सक्रिय हो गयी हैंऔर वे गांव गांव जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का जगह पर निस्तारण करवा रही हैं और मौके पर निस्तारित न हो पाने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही हैं। पहले तरासौं और सन्नपुरा में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुन चुकी बाह विधायिका आज थाना खेड़ा राठौर के गांव गुमान सिंह पुरा पहुंची जहां उन्होंने चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का जगह पर ही निस्तारण करवा दिया वहीं मौके पर निस्तारित न हो पाने वाली कुछ समस्याओं को लेकर लोगों को आश्वासन दिया।शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें राशनकार्ड को लेकर रहीं वहीं कुछ शिकायतें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि न आ पाने को लेकर रहीं कुछ शिकायत बिजली और खड़ंजे को लेकर आयीं। गुमान सिंह पुरा के सरकारी बीज गोदाम पर जन चौपाल लगवा कर जैतपुर ब्लॉक के एडीओ, बिजली विभाग के एसडीओ,एसओ खेड़ा राठौर,लेखपाल आदि अधिकारियों के साथ समस्याओं का निस्तारण करवाया वहीं बिजली पानी की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को सचेत किया।वही गुमानसिंह पुरा पहुँचने पर लोगों ने विधायिका को माला और पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ संतोष गहलोत, चंदू भदौरिया, प्रदीप सिंह भदौरिया, सुशील भदौरिया, पुलकित भदौरिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंदपाल सिंह भदौरिया, मायाराम भदौरिया, अल केंद्र जादौन, हिम्मत सिंह चौहान, सोनू सोलंकी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।