हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के लुहिया पुल पर बृहस्पतिवार सुबह एक बाइक सवार युवक की ऑल्टो कार से टक्कर हुई। बाइक उछलकर हेड कांस्टेबल को लगी। हेड कांस्टेबल गिरा और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के वाही गांव निवासी हेड कांस्टेबल मोहम्मद राकिब (50) बसरेहर थाना क्षेत्र की 112 नंबर पीआरबी कार में तैनात थे। बृहस्पतिवार सुबह करीब पौने नौ बजे वह पीआरबी गाड़ी के साथ निर्धारित ड्यूटी के तहत थाना क्षेत्र के लुहिया पुल के पास खड़े थे। मोहम्मद राकिब गाड़ी के पास खड़े हुए थे। टीम के दो अन्य लोग गाड़ी में मौजूद थे।
तभी बगैर हेलमेट लगाए एक बाइक सवार युवक इटावा की ओर आया। ओवरटेक करते वक्त उसकी बाइक एक कार से टच हुई। बाइक का संतुलन बिगड़ा और सामने से आई आल्टो कार से टकरा गई। इस टक्कर में मैनपुरी जिले के करहल निवासी मोहित नीचे गिर गया और उसकी बाइक उछल कर हेड कांस्टेबल मोहम्मद राकिब के पैरों से जाकर टकराई। वह जमीन पर गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई।
पीआरबी टीम घायल हेड कांस्टेबल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। लेकिन अस्पताल के डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर एसएसपी आकाश तोमर जिला अस्पताल गए। घटना की मालूमात की। बसरेहर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि बाइक सवार युवक मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसके हल्की खरोचें आई हैं।
*पार्थिव शरीर को दिया राजकीय सम्मान*
हेड कांस्टेबल मोहम्मद राकिब मूल रूप से रायबरेली जिले के रहने वाले थे। उनकी पत्नी व बच्चे कानपुर परेड में रहते हैं। उनकी पांच संतानों में सबसे बड़ी बेटी अलहना की दो साल पहले शादी हो चुकी है। दो बेटे व दो बेटियां पढ़ रही हैं। पुलिस की सूचना पर उनका बेटा आकिब (23) परिजनों के साथ कार से दोपहर करीब दो बजे पोस्टमार्टम स्थल पहुंचा।
मोहम्मद राकिब 1985 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। बसरेहर थाना से छह माह पहले इकदिल थाना व पीआरबी में तैनात रहे। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन ले जाया गया। जहां एएसपी ग्रामीण व सिटी आदि अधिकारियों की मौजूदगी में गारद ने राजकीय सम्मान में मातमी धुन बजाकर अंतिम विदाई दी। बसरेहर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मोहम्मद राकिब का शव पुलिस वाहन से कानपुर परेड भेजा गया। जहां कुछ देर रुकने के बाद रायबरेली ले जाया जाएगा।