संवाददाता-लालचन्द
अम्बेडकरनगर में लगभग हर तरफ बेहतरीन सड़कों का जाल बिछा है।जनपद मुख्यालय से स्थानीय तहसील-आलापुर मुख्यालय थाना जहांगीरगंज cमुख्यालय विकास खण्ड- जहांगीरगंज मुख्यालय तक का आवागमन करने वाले राहगीर विशेषकर बाहरी लोगों के लिए थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के कटघर बाजार के निकट व विकास खण्ड मुख्यालय-जहांगीरगंज के पहले जगह-जगह पी.डब्लू.डी.विभाग की उदासीनता,लापरवाही व लालफीताशाही ब्यवहार व कार्यप्रणाली से क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण न कराने से आये दिन कोई न कोई वाहन अनियंत्रित होकर बेगुनाहों के जान का जोखिम बना हुआ है।इन पुलियों का यथाशीघ्र निर्माण करवाने के लिए जब से क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जा रही है तब से आज तक इस क्षतिग्रस्त पुलिया पर कई-कई लोगों की जान जा चुकी है।साथ ही साथ कितने लोगों का अंग-भंग हो चुका है इसकी गिनती कर पाना मुश्किल है।इस क्षतिग्रस्त पुलिया पर जब कोई घटना हो जाती है तब सम्बन्धित विभाग जगह-जगह क्षतिग्रस्त पुलियों में कुछ जगह क्षतिग्रस्त पुलियों का निर्माण बहुत मशक्कत के करवाकर मौन हो जाता है।
फिर अग्रिम किसी अप्रिय घटना का इंतजार करने लगता है।सम्बन्धित विभाग के लोग पता नहीं कितने परिवार के लोगों को अनाथ होते हुए देखना चाहते हैं।इसीलिए कटघर की इस पुलिया को दुरूस्त करवाने की आवश्यकता नहीं समझ रहे हैं।फिलहाल पी.डब्लू.डी. विभाग की उदासीनता व लापरवाही पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रवासियों की पुलिया निर्माण करवाने की मांग पर स्थानीय पूर्व व वर्तमान सम्मानित जनप्रतिनिधियों, स्थानीय तहसील-आलापुर व जिला मुख्यालय अम्बेडकरनगर के जिम्मेदार शीर्ष उच्च अधिकारियों द्वारा इसी रास्ते से होकर बराबर गुजरने के बाद भी सम्बन्धित विभाग पर आवश्यक दबाव बना कर पुलिया निर्माण करवाकर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी नहीं समझा जा रहा है।जो अत्यंत ही चिन्ताजनक व निन्दनीय है।