Breaking Newsदेशनई दिल्ली
GGSSS जनता फ्लैट स्कूल 1, GBSSS जनता फ्लैट स्कूल 2 के शिक्षक और छात्राओं ने दिया स्वचछ भारत का संदेश
दिल्ली संवाददाता अरविंद सागर : GGSSS जनता फ्लैट स्कूल 1, GBSSS जनता फ्लैट स्कूल 2 दोनों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने 2
अक्टूबर 2019 सुबह 6.30 बजे आकर गाँधी जयंती स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान दौड़ मे बड चढ
कर हिस्सा लिया पूरे जोश के साथ आज का कार्यक्रम सफल बनाने में दिल्ली के सभी विधालयों में शिक्षकों
एवं विधालय प्रबंधन कमेटी का भी बहुत योगदान रहा मिलकर देश को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने का प्रण
किया । देश स्वच्छ रहेगा हम सब स्वस्थ रहेंगे आज का प्रोग्राम सफल बनाने सभी का योगदान रहा ।
जनवाद टाइम्स संवाददाता अरविन्द सागर, से बात हुई शिक्षकों से आज प्रोग्राम अच्छा बताया स्वच्छ भारत मिशन के 5 वर्ष पूरे हुए ।