Vaishali : बहोरी मे बाया नदी की बांध टुटने से क्ई गांव में फैला बाढ का पानी

राजेन्द्र कुमार सिहवैशाली हाजीपुर। महुँआ के विभिन्न इलाकों मे वाया नदी इस समय तबाही मचा रखी है।इसके पानी से दर्जनों गांव तबाह है।यह नदी सभी जगह ओवरफ्लो होकर बढ गई है। जिससे लोग बाढ के चपेट मे आ ग्ए है। महुँआ के क्ई इलाको मे नदी का पानी फैलने से आवागमन अवरूद्ध हो गया है।साथ ही लोगो को खाना पानी की भी भारी दिक्कत हो रही है।
गुरूवार को यहां बहोरी के पास वाया नदी का पानी बांध टूट कर बहने से यहां बाढ की विभिषिका मे लोग आ ग्ए है।यहां बहोरी के अलावा बावन घाट,शेरपुर, मानिकपुर, अख्तियार पुर,सिघाड़ा, दक्षिणी, छितरौली, परमानंद पुर मे पानी लोगो के घर तक फैल गया है।इससे लोग पानी भरे घर के चौकी खाट रखकर समय काट रहे है।
यहां सरपच जूली देवी के अलावा रंजीत सिह,भारतीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री आलोक कुमार के अलावा बृजेश मनी,अशोक कुमार अकेला आदि ने बताया कि बहोरी पेठिया के पास बांध नदी का टुट जाने से क्ई गांव जलमग्न हो गया है।उनहोंने बताया कि यहां लोगो को भारी तबाही हो रही है।पानी काफी आ जाने से झोपड़ियों और कच्चे मकान ढह कर गिर रहे है।पक्का मकान वाले लोग छत पर शरण ले रखे है।
इधर शेरपुर छतबाड़ा, मकसूदपुर ताज,कुशहर, नीलकंठपुर डगरू, चाँदसराय ,गोरीगामा,कढनियाँ, महुँआ नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड सहित विभिन्न स्थानों पर बाया नदी लोगो के लिए शोक बन गई है।लोगो ने बताया कि नदी मे रोज पानी घटने के बजाए बढ रही है।इससे सभी जगह पर नदी ओवरफ्लो होकर बह रही है। कई जगह पर जर्जर तटबंध टुटने के कगार पर है।