Etawah News: युवक ने खुद को गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास
युवक के कमरे से तमंचा कारतूस बरामद

ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: फ्रेंड्स कालोनी इलाके के यशोदानगर में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। घायल अवस्था में युवक को पुलिस ने अस्पताल भर्ती करवाया। युवक की हालत नाजुक देखते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया। घटना की जानकारी पर एसएसपी, एसपी क्राइम, सीओ, एसओ घटनास्थल पर पहुंचे थे। युवक के कमरे से तमंचा कारतूस भी बरामद। प्रेम प्रसंग में खुदको गोली मारने की जानकारी मिल रही है। युवक राजस्थान के झुंझुनू का बताया गया है। युवक पढ़ाई के चलते इटावा में रह रहा है।
थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रैफर किया गया। युवक की पहचान ललित कुमार पुत्र सहीराम निवासी सोहली जिला झुंझुनू राजस्थान वर्तमान हाल पता यशोदा नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के रूप में हुई है जो कि यहां पर किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान युवक के कमरे से 315 बोर का एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सैफई मेडिकल अस्पताल जाकर घायल युवक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और थाना स्थानीय पुलिस के द्वारा प्रकरण की पूरी तरह से जांच की जा रही है। साथ ही घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल के लिए भेजी गई है।