Etawah News: वीर अब्दुल हमीद का जन्मदिन मनाकर उनके ऐतिहासिक बलिदान को याद किया

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर के कटरा बिल्लोचयान स्थित हाशिम खान के आवास पर मनाए गए वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गाजीपुर के धानेपुर गांव में सकीना बेगम की कोख से 1 जुलाई 1933 को जन्मे वीर अब्दुल हमीद के वालिद का नाम उस्मान था। वह फोर ग्रेनेडियर सेना में भर्ती हुए और क्वार्टर मास्टर हवलदार बने थे।भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए अब्दुल हमीद की शहादत के दिन दुश्मन देश के आठ पैटन टैंकों को जमींदोज करने के कारण देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया इसी दौरान वीर अब्दुल हमीद वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहादत के सप्ताह भर बाद ही तत्कालीन भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च सेना सम्मान परमवीर चक्र से विभूषित किया था।कार्यक्रम के दौरान डॉ. धर्मेंद्र कुमार, शाहबुउद्दीन कुरेशी, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद इरफान, मुन्ना मियां, किसान नेता सतीश शाक्य, पिंटू बौद्ध, हाशिम खान कुरान हिब्जी इत्यादि मौजूद रहे।