Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सेंट पीटर्स कॉलेज में लगा किशोरों के लिए वैक्सीन कैंप

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंत नगर: विकास खण्ड जसवंत नगर में स्थित सेंट पिटर्स कालेज के प्रिंसिपल एंटोनी चाको ने बताया कि कोरोना कोविड़ 19के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार अब 2005, 2006 के बीच जन्म लेने वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन किया जाएगा।
इसके तहत आज डॉक्टरों की टीम द्वारा कक्षा 9,10,11,12 के करीब 390 विद्यार्थीओ को कोविड टीकाकरण किया गया। मौके पर सेंट पीटर्स के पंकज पांडेय, आर एस दुबे, रॉय वर्गेसे, गीता यादव, बिंदु पी के, अर्जुन दीक्षित, सतेंद्र दीक्षित, अनिल के एन आदि टीचर्स उपस्थित रहे।