Etawah News: उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को सम्मानित किया

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना योद्धा के रूप में एसडीएम नंदलाल मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एसडीएम श्री मौर्य कर्मठ लगनशील प्रतिभा के धनी स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। उन्होंने कोरोना काल में विशाल योद्धा बनकर सराहनीय कार्य किया है और अभी भी उनके प्रयास से क्षेत्र में अधिकाधिक टीकाकरण हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक सरस्वती चित्र भी भेंट किया और एसडीएम को आश्वस्त किया है कि वे लोग भी कोरोना टीकाकरण में सहयोग करते हुए लोगों को जागरूक कर अधिकाधिक टीकाकरण कराएंगे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार हेत सिंह, महामंत्री सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रचार मंत्री जयप्रकाश नारायण, संगठन मंत्री समरथ सिंह, ऑडिटर वीरेंद्र तिवारी, अवधेश श्रीवास्तव, सुघर सिंह, आशीष राजपूत इत्यादि शामिल रहे।