Etawah News: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में भारत माता का पूजन कार्यक्रम हुआ

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहे भारत माता पूजन कार्यक्रम की श्रृंखला में कार्यक्रम छप्पैठी, अकालगंज, राम लीला मैदान, ताखा, बढ़पुरा, महेवा में मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। इटावा में भूतपूर्व सैनिकों का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उनका सम्मान करके मनाया, कार्यक्रम में आए सभी पूर्व सैनिकों का सम्मान हुआ, अमृत महोत्सव समिति के संयोजक राजेश सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों का धन्यवाद प्रकट किया और सभी से अनुरोध किया की वो भी अपने अपने गांव और क्षेत्र में जाकर हमारे वीर जवानों, क्रांतिकारियो और शहीदों की शौर्य गाथाएं सुनाए ,देश भक्ति की अलख जगाए।
नगर संयोजक दुष्यंत सिंह ने भारत माता की आरती समस्त पूर्व सैनिकों के साथ की कार्यक्रम में इंद्रजीत भदौरिया ,हरपाल सिंह भदौरिया, जितेंद्र भदौरिया, अनिल अवस्थी, राकेश यादव, नारायण सिंह, सतपाल सिंह,राधा रमण, उपेंद्र भदौरिया व अन्य बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक रहे।
जसवंत नगर में भव्य दीपोत्सव और रंगोली कार्यक्रम हुआ
कार्यक्रम की शुरआत वंदे मातरम और भारत माता की आरती से हुआ बच्चो ने अमृत महोत्सव और वीर क्रांतिकारियों की आकृति की सुंदर रंगोलियां बनाई जिसमे बड़े संख्या में माताएं बहने, बड़े, बच्चे आए कार्यक्रम में कृष्णपाल सिंह भदौरिया, ऐश्वर्या सिंह, कृष्ण मोहन,पवन चौधरी, अर्पित, शिवेंद्र,अंशु तोमर , लकी राम मोहन झा, अमित तिवारी, शिवाकांत, कुणाल, ललित मंडल रहे।