Etawah News: ढाबे पर लूटपाट में शामिल तीन आरोपी अवैध असलाह सहित गिरफ्तार।

संवाददाता:महेश कुमार
दिनांक 16-8-2011 को वादी शिव प्रकाश पुत्र राम नारायण निवासी मोहल्ला सिद्धार्थ पुरी कस्बा व थाना जसवंतनगर द्वारा दिनांक 15-08-2021 की रात्रि को कचौरा बाईपास पर स्थित आधार ढाबा के पास तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उससे ₹12000 व मोबाइल फोन लूट लेने के संबंध में तहरीर दी गई थी तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0स0 344/21 धारा 392 भादवि बनाम तीन अज्ञात व्यक्ति अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर को घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा दिनांक 26/27-8-2021 की रात्रि को लुधपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 15-08-2021 को थाना क्षेत्र अंतर्गत कचौरा बाईपास स्थित आधार ढाबा से एक व्यक्ति से रुपए व मोबाइल की लूट करने वाले बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल से बलरई की तरफ से कचौरा बाईपास होते हुए जसवंत नगर की ओर जा रहे हैं, जिनके पास असलाह भी है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कचौरा बाईपास नहर के पुल पर पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बलरई की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल आते दिखी। मोटरसाइकिल सवार ने आगे चेकिंग को देखा तो उसने अपनी मोटरसाइकिल को घुमा कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस की सूझ- बूझ व आवश्यक बल प्रयोग द्वारा तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए तीनों व्यक्तियों ने अपने नाम क्रमश:
1-सत्यम यादव पुत्र स्वर्गीय नरेश कुमार निवासी अहीर टोला कस्बा व थाना जसवंतनगर जनपद इटावा
2 – सवित यादव उर्फ सप्पा पुत्र ब्रह्मानंद यादव निवासी अहीर टोला कस्बा व थाना जसवंतनगर जनपद इटावा ।
3- विवेक गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी अहीर टोला कस्बा व थाना जसवंतनगर जनपद इटावा बताया।
पकड़े गए अभियुक्तों से 1500 रुपए जोकि लूट के थे नगद ,
1 मोबाइल फोन लूटा हुआ,
1 मोटरसाइकिल अपाचे नंबर यूपी 75 Y 0774 ,
1 अवैध चाकू ,
2 अवैध तमंचा315 बोर व चार जिंदा कारतूस बरामद किए।