संवाददाता आशीष कुमार
इटावा विकास खंड जसवंतनगर अंतर्गत कोतवाली जसवंत नगर क्षेत्र के ग्राम नगला अनिया में रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके सिर में गहरी चोट दिखाई दे रही थी उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत नगला अनिया क्षेत्र में बुधवार सुबह के समय जब किसान अपने खेतों की ओर गए तो उन्हें इटावा- मैनपुरी रेलवे लाइन से थोड़ी दूर निर्जन स्थान पर एक व्यक्ति का नंग धड़ंग शव पड़ा हुआ दिखा वह मुंह के बल पढ़ा हुआ था तथा उसके शरीर के नीचे एक सफेद अंगोछा पडा हुआ था उसके माथे पर गहरा जख्म दिखाई दे रहा था तथा पैरों में मिट्टी पुती हुई थी तथा उसके शव से खेतों तक लड्डू फैले हुए दिखाई दे रहे थे। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष प्रतीत हो रही थी जबकि उसके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था। वहां तक पहुंचने का रास्ता भी काफी दुर्गम था फिर मृतक वहां तक किस तरह पहुंचा यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था वह वहां पर ट्रेन से गिरा हो ऐसा भी नहीं लग रहा था पैरों में खेतों की मिट्टी चली हुई थी जिससे लग रहा था वह खेतों की तरफ से ही उधर पहुंचा तब फिर वह कैसे मर गया यह भी विचारणीय प्रश्न है यदि वह खेत की तरफ से आया तो फिर निश्चित रूप से उसकी हत्या की गई होगी यदि वह ट्रेन से गिरकर वहां तक पहुंचा तो फिर उसके पैर खेतों की मिट्टी से सने हुए नहीं होना चाहिए थे बहरहाल अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता उसकी मृत्यु कैसे हुई है।
गांव में रेलवे लाइन किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मंडी चौकी इंचार्ज नितेंद्र वशिष्ठ पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थोड़ी देर बाद ही क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राजीव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे इसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने वहां से कुछ नमूने एकत्र किए जबकि डॉग स्क्वायड ने अपना काम शुरू किया और कुछ देर बाद ही कुत्ता आसपास घूम फिर कर लौट आया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर राजीव प्रताप सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है तथा उसकी मृत्यु के कारण के बारे में भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।