
आशीष कुमार : इटावा कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई। जिसके तहत जसवंत नगर जी जी आई सी रोड पर एस .बी. आई . ग्राहक सेवा केंद्र पर भारी दुपहरी में अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग ग्राहक सेवा केंद्र पर नजर आए परंतु इस सेवा केंद्र पर लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की गई जिसमें सैनिटाइजर एवं मास्क लगाए हुए लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे । बैंकों में अल्प अवधि के लिए हो रहे कार्य और शहरों तक आवागमन की आवाजाही में दिक्कत को देखते हुए यही ग्राहक सेवा केंद्र ही इकलौते लोगों का सहारा है।
इसी क्रम में जसवंत नगर रेल मंडी रोड पर स्थित अन्य सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर भारी दुपहरी में अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग ग्राहक सेवा केंद्र पर लोगों को भीड़ लगाए हुए अपनी बारी का इंतजार करते हुए ऐसा लग रहा था की इन इन लोगों को लाकडाउन का कोई मतलब ही नहीं मालूम, इस भयानक बीमारी का कोई इलाज नहीं है फिर भी लोगों को भीड़ लगाकर देखते हुए ऐसा लग रहा था कि अगर इन लोगों में किसी एक को भी संक्रमण हुआ तो बीमारी का बढ़ना निश्चित है क्योंकि ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले की कोई बात नहीं सुन रहा था इसलिए प्रशासन को चाहिए की एक सुरक्षाकर्मी यहां तैनात किया जाना चाहिए। इस प्रकार सुविधा से लोगों को अपना पैसा निकालने में ज्यादा असुविधा ना हो और सारे कार्य जल्दी से निपटाए जा सकें।