Etawah News: चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने ली कर्तव्य निष्ठा की शपथ।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा जसवंतनगर रेलमंडी स्थित चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज के बी0एस-सी नर्सिंग और ए एन एम के बच्चों को जीवनभर अपने कर्तव्यों को पूरा और अपने कार्यों के प्रति समर्पण रखने की शपथ दिलायी गयी, तथा मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्वारा फ्लोरेंस नाईटएंगल अवार्ड से सम्मानित माननीय श्रीमती उर्वशी दीक्षित जी मंच पर मौजूद रही। जिसमे उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में मनोबल बढ़ाने का कार्य करते है तथा इस प्रकार के कार्यक्रमो से छात्रों की प्रतिभा उभर कर सामने आती है साथ ही उन्होंने CSSGI परिवार को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जो ग्रामीण आँचल में प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में चौ सुघर सिंह ग्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक बा पूर्व ब्लाक प्रमुख जसवंतनगर अनुज मोंटी यादव फार्मेसी कॉलेज के निदेशक ग्रप निदेशक डॉ संदीप पांडेय, निर्सिंग कॉलेज निदेशक रीमा शर्मा, फार्मेसी कॉलेज निदेशक डॉ राकेश सैनी, डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव, फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य प्रदीप कुमार, चौ सुघर सिंह इंटर कालेज प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति समेत अन्य मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के विजेता छात्र Mr. Fresher B.Sc 2k21- Pankaj Kumar
Miss Fresher B.Sc 2k21-Km. Anjali
Miss Fresher ANM 2k21- Pinky Pandey