Etawah News : उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नें केन्द्रीय वित्त मंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : आगामी बजट में व्यापारियों व उद्योगों की समस्याओं को शामिल करनें हेतु उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में व्यापारियों ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को संबोधित एक 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा के माध्यम से सौंपा गया जिसे नायब तहसीलदार ने लिया, ज्ञापन में मांग की गयी कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की जाए, जीएसटी के विभिन्न सिलेबो को घटाकर अधिकतम तीन किया जाए तथा 28% जीएसटी का स्लैबअत्यधिक होने के कारण समाप्त किया जाए, बड़ती मंहगाई को देखते हुये नकद लेनदेन की सीमा को बढ़कर एक लाख किया जाए , आयकर देने वाले सभी व्यक्तियों को 10 लख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाए, कंपनियां व पार्टनरशिप फर्म को एक ही टैक्स स्लैब में लाया जाए, जीएसटी से सजा का प्रावधान हटाया जाए, बैंक हॉलिडे कम से काम की जाए जिस व्यापारी सहूलिया से बैंक से अपना काम कर सके।
आवश्यक दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं अनाज मसाले दूध उत्पाद व दवाइयां आदि से जीएसटी हटाया जाए, मंडी समिति जैसे अनावश्यक लोकल टैक्सों को समाप्त किया जाए, जीएसटी में रजिस्टर्ड 60 साल से ऊपर के व्यापारीयों पेंशन देने की व्यवस्था की जाए, आयकर दाता व जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी व उसके परिवार के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर 10 लख रुपए का व्यापारी हेल्थ सुरक्षा कार्ड बनाया जाए।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, जिला महामंत्री रिषी पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब,सरदार मनदीप सिंह,राहत हुसैन रिजवी, उघोग मंच के जिला अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी,युवा महामंत्री अजीत कुमार, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, आशीष भदौरिया, रेडिमेड ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव गुप्ता,जिला सचिव सै लकी,जिला सचिव जैनुल आबदीन,उमाकांत दीक्षित,कामरान खान,मनोज कठेरिया,अवनीश वर्मा, गौश मुहम्मद,प्रदीप यादव, गिरिराज किशोर अग्रवाल, सुदर्शन जैन, आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।




