Etawah News: पक्का तालाब पर भुजरियों का विसर्जन कर मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: रक्षा बंधन के पावन पर्व पर पक्का तालाब पर आज के दिन एक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नगर वासियों ने आकर तालाब में भुजरियों का विसर्जन करने के पश्चात साईं मंदिर में दर्शन किए एवं मेले का आनंद लिया । मेले में एक छोटी सी बच्ची ने रस्सी पर चलकर तमाशा दिखाया तथा मेले में दूर-दूर से दुकानदार आये,जिन्होंने अपनी-अपनी दुकाने सजाईं जिसमें खिलौनों की दुकान, सृंगार की दुकान ,मिट्टी के खिलौनों की दुकान एवं और भी अन्य प्रकार की दुकान लगी।
बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगे थे। खाने के लिए कई प्रकार की दुकान लगी,जिसमें सभी प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड थे, मेले में कोरोना का कोई डर नहीं दिखा।भीड़ बहुत अधिक थी लोगों मे धक्का मुक्की हो रही थी। मेले की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए कोइ अप्रिय घटना ने घट जाए इसलिए पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था।लोगों में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बहुत अधिक उत्साह देखने को मिला।।