Etawah News: उत्तर प्रदेश बोर्ड में पंजीकरण एवं बोर्ड परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई जाए: माध्यमिक शिक्षक संघ इटावा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा की आज संपन्न हुई आवश्यक वर्चुअल बैठक मे शिक्षको को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक श्रीनारायण दुबे ने कहा कि प्रदेश मे लाखों विद्यार्थी बाढ़ की विभीषिका, अतिवृष्टि व अन्य तकनीकी कारणों से बोर्ड पंजीकरण एवं परीक्षा आवेदन फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। संगठन इसकी तिथि बढ़ाने की शासन से माँग कर रहा है।
करवा चौथ पर महिलाओ की ड्यूटी ना लगाई जाए
जिला मंत्री तरुण तिवारी ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को प्रदेश के साथ ही जनपद में भी लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के केंद्र बनाये गए हैं। उक्त दिनांक को महिलाओ का विशेष पर्व करवा चौथ होने के कारण शिक्षिकाओ में इसे लेकर ड्यूटी करने में अत्यधिक कठिनाई महसूस हो रही हैं। संगठन मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि शासन द्वारा पूर्व में ही इस पर्व का अवकाश महिला कार्मिको हेतु घोषित किया जा चुका है। प्रदेश मंत्री अरुण दुबे ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व इस परीक्षा को किसी अन्य दिवस में सम्पन्न कराने को लेकर शासन स्तर पर प्रयास कर रहा है, फिर भी यदि यह परीक्षा इसी तिथि को ही आयोजित होती हैं तो जिला संगठन प्रशासन से इस विंदु पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इससे शिक्षिकाओ को पूर्णरूपेण मुक्त रखने की न्यायोचित माँग करता हैं।
शिक्षको का इस माह का वेतन दीपावली से पूर्व मिले
जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने बताया कि आगामी माह 4 नवम्बर को दीपावली का पावन पर्व हैं। संगठन की शिक्षा विभाग से मांग हैं कि जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओ में कार्यरत शिक्षको एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का अक्टूबर माह का वेतन भुगतान दीपावली पर्व से पूर्व कराये जाने की कार्यवाही अमल में लाने की व्यवस्था की जाए ताकि शिक्षकों के परिवारों में भी मंहगाई के इस दौर में खुशी से इस पर्व को मनाया जा सके। उन्होंने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो से अनुरोध किया हैं कि इस माह का वेतन बिल अविलम्ब पारित कराने का कष्ट करें इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कठिनाई के निवारण हेतु जिला संगठन पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हैं।
आज की वर्चुअल बैठक में विनय पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज त्रिपाठी, विनय वर्मा, अनंत अवस्थी, अवधेश वर्मा, देवेन्द्री शाक्य, अवनी चौहान, डॉ मंजू यादव, चन्द्रकांती, आकांक्षा, वंदना, पूनम पांडे सहित समस्त विद्यालयो के शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे।