Etawah News: अपना दल एस के संस्थापक ड़ॉ सोनेलाल पटेल जी की जयंती जन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: अपना दल एस के संस्थापक ड़ॉ सोनेलाल पटेल जी की जयंती जन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई। पार्टी संस्थापक श्री सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद डॉ भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) विकास शाक्य की देखरेख में मरीजों को फल तथा मिष्ठान वितरण किया गया तत्पश्चात अपना दल एस की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
जिलाध्यक्ष इटावा विकास शाक्य जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब गरीबों पिछड़ों कमेरों तथा दलितों के मसीहा अपना दल एस के संस्थापक श्री सोनेलाल पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल जी ने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों तथा पिछड़ों को स्वावलंबी बनाने में बिता दिया।