Etawah News: The administration forcibly ended the hunger strike and picketing of Mission Ikdil block
संवाददाता दिलीप कुमार
इकदिल/इटावा: आर-पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल कार्यक्रम शुक्रबार को रात लगभग 11 बजे प्रशासन द्वारा खत्म करवा दिया गया । मिशन संयोजक दीपक राज ने बताया कि 3 दिसम्बर को धरने के दौरान एसडीएम एवं डीडीओ पहुंचे उन्होंने धरना खत्म करने के लिए पहल की लेकिन मैंने मना कर दिया। ग्रामीणों ने भी इस बात का जमकर विरोध किया इस स्थिति को देखकर यह लोग वापस चले आए इसे एक दिन पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने भी धरना खत्म कराने की कोशिश की थी लेकिन संयोजक ने साफ मना कर दिया था कि जब तक विकासखंड की घोषणा नहीं होगी धरना खत्म नहीं किया जाएगा। इस खबर को मीडिया ने जमकर निकाला था।
आला अधिकारियों के वापस चले जाने के उपरांत सीएचसी महेवा से डॉक्टर चेकअप के लिए पहुंचे। उन्होंने संयोजक का स्वास्थ्य का चेकअप किया। इसके उपरांत एसडीएम भरथना धरने पर पहुंचे और धरना खत्म करने के लिए पहल की और कहा कि आपका शुगर लेवल बहुत डाउन है इसलिए आपको धरना खत्म करना पड़ेगा संयोजक ने इस बात को भी स्वीकार नहीं किया तो एसडीएम वापस चले गए सब नॉर्मल हो गया लेकिन रात के लगभग 11 बजे भारी पुलिस फोर्स पहुंचा और उन्होंने संयोजक को जबरदस्ती उठाया और हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। मिशन इकदिल ब्लाक के सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट व ग्राम प्रधान सुरजीत तिवारी ने बताया कि प्रशासन ने पूरी रणनीति के तहत धरना खत्म करवाया है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।