Etawah News: एसएसपी ने कचहरी व न्यायलय की सुरक्षा का जायजा लिया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : एसएसपी इटावा डॉ0बृजेश कुमार सिंह, एएसपी ग्रामीण एवं एएसपी नगर इटावा द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ न्यायालय जनपद इटावा परिसर का भ्रमण कर कंट्रोल रूम,हवालात व सुरक्षा संबंधी उपकरणों का जायजा लिया गया एवं तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया।
एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने जिला न्यायालय परिसर की चेकिंग की, जिसमें सुरक्षा उपकरणों, बैग स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे, सर्वर रूम, कंट्रोल रूम की जांच की गई। इसके अतिरिक्त संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर कोर्ट सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल की सतर्कता को जांचते हुए दिशा निर्देेश दिए।
एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि संदिग्धों की निगरानी की जाए। कैमरों में कोई व्यक्ति गलत गतिविधियां करते हुए दिखाई दे तो उसे तुरंत पकड़कर जांच पड़ताल की जाए। छानबीन के बाद उस व्यक्ति को छोड़ा जाए। पेशी पर आने वाले बंदियों के साथ आने वाले उनके परिजनों की भी तलाशी ली जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। करीब एक घंटा तक एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।