Etawah News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता वाहन को एसएसपी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता वाहन को एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह नवम्बर की शुरुआत करते हुए एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एआरटीओ ब्रजेश कुमार और यातायात अधिकारियों के साथ एक बैठक की, बैठक में लोगो को यातायात नियमो के पालन के लिये जागरूक करने और और नियमो का पालन कड़ाई से करवाने के लिये चर्चा की गई।
एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में अलग-अलग जगहों पर परिवहन विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमे सड़कों पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क पर वाहन चालकों को हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए तथा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नही करना चाहिए। वही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। सदैव यातायात नियमों का अनुपालन करें व सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की मदद अवश्य करें।