इटावा की हर तहसील में कम्युनिटी किचन संचालित
मनोज कुमार राजौरिया
इटावा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत लॉक डाउन के संबंध में जिलाधिकारी जे बी सिंह के निर्देश पर कल से कम्युनिटी किचिन की मुहिम शुरू की गई थी जिसकी जिले के व्यक्ति वर्ग ने सराहना की, जिसके चलते आज जिले की सभी तहसीलों में कम्युनिटी किचनों को शुरू किया गया है ,
जिससे गरीबी रेखा के नीचे असहाय लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा हाइवे पर पैदल अपने गंतव्य को जा रहे महादुर और असहाय व्यक्ति को तथा शहर में मौजूद असहाय अथवा गरीब व्यक्ति के लिए हाईवे आई तो आई के नजदीक स्थित होटल लीला पैलेस में भी खाने की व्यवस्था करी गयी जिसके चलते वहाँ से गुजरने वाले व्यक्ति को खाना मुहैया कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी जे बी सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्र में हाईवे पर पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहे व्यक्तियों को भोजन दिया गया एवं उनके लिए वाहन की व्यवस्था कर सकुशल गंतव्य के लिए रवाना किए गए।