Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: पत्रकार की नृशंश हत्या पर मौन जुलूस निकाल ज्ञापन सौंपाया गया।

संवाददाता आशीष कुमार

इटावा/जसवंतनगर: प्रदेश के बलरामपुर में पत्रकार राकेश सिंह की जलाकर नृशंश हत्या कर डालने की घटना को लेकर प्रेस क्लब जसवंतनगर ने घोर रोष व्यक्त करते प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्स्ना बन्धु को सौंपाया।ज्ञापन में प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ के साथ निरन्तर घटित हो रही  आपराधिक घटनाओं की  तीब्र भर्त्सना की गई और  आये दिन प्रदेश में हो रहे हमलों पर गम्भीर चिंता व्यक्त की गई।

Etawah News: Silence procession memorandum was handed over on the brutal murder of journalist.

प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता के नेतृत्व में  ज्ञापन देने मौन जुलूस के साथ पहुंचे  पत्रकारों ने ज्ञापन में बलरामपुर के मृतके पत्रकार के आश्रितों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की सहायता राशि और स्वर्गीय पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने व परिवारीजनों की सुरक्षा की मांग की गई। हत्या में संलग्न अपराधियों को रेपिड कोर्ट से शीघ्र सजा दिलाने की भी अपील की।पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा की नई नीति बनाने पर बल दिया। ज्ञापन देने के लिए क्लब के  यशवंत चतुर्वेदी, रामवीर सिंह यादव, मोहम्मद आसिफ, सुबोध पाठक,  ब्रजेश कुमार यादव,प्रेमकुमार शाक्य, आलोक उपाध्याय, मोहन राजपूत,प्रदीप चौहान, शैलेन्द्र प्रजापति,आशीष कुमार  आदि मौजूद थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स