Etawah News: सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मतदान से पहले बूथ का निरीक्षण अवश्य करें: जिलाधिकारी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक आयोजित की गई। तैयारियों को लेकर डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मतदान से पहले अपने बूथ का निरीक्षण अवश्य कर लें। साथ ही सभी तैयारियों के पूरा होने पर प्रशासन को भी इसकी सूचना दी जाए, जो कमियां हैं उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से समय रहते पूरा करा लिया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही चुनाव के दिन न नजर आए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। निर्वाचन में सबसे मजबूत कड़ी सेक्टर मजिस्ट्रेट होता है। मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या की सूचना प्राप्त होते ही सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट को पहुंचना है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी पोलिग पार्टी के साथ जाएंगे।
मतदान दिवस के दिन 20 फरवरी को प्रात: 5.30 बजे माकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। इसमें किसी प्रकार की देरी न की जाए। माकपोल के बाद ईवीएम को क्लीयर अवश्य करें, तत्पश्चात मतदान प्रारंभ कराया जाए। हर बूथ की किसी न किसी माध्यम से मानीटरिग की जाएगी जिसमें चयनित मतदान केंद्रों की वेबकास्टिग की जाएगी। वेबकास्टिग वोटिग कम्पार्टमेंट जहां मतदान होगा उसकी वेबकास्टिग नहीं की जाएगी। ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। मतदान केंद्र के अंदर की अन्य गतिविधियों की वेबकास्टिग होगी। मतदान प्रतिशत की सूचना दो-दो घंटे के अंतराल पर ससमय उपलब्ध करानी होगी। मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारी की डायरी का अवलोकन करें कि पीठासीन अधिकारी द्वारा डायरी में सभी प्रविष्टियों का अंकन ठीक प्रकार से किया गया है। बैठक में एसएसपी जय प्रकाश सिंह, सीडीओ संतोष कुमार राय, एएसपी जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, समस्त एसडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह सहित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।