Etawah News: तहसील व ब्लाक परिसर में सेनेटाइजर का कराया छिड़काव।
आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को ब्लाक व मॉडर्न तहसील खुलने से पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। इस दौरान पालिका प्रशासन के कर्मचारियों ने सुबह के वक्त कार्यालय परिसर के कोने-कोने में दवा का छिड़काव कर सेनेटाइज की प्रक्रिया मुकम्मल की।
कोरोना वायरस के बढ़ाते क्रम को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। तहसील व अन्य सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही हाथों को सैनिटाइजर कराया जा रहा है। उसके बाद ही लोगों को अंदर एंट्री दी जा रही है। जिन कार्यालयों में छिड़काव कराया है उनके कर्मचारी लॉकडाउन में काम कर रहे है। अपनी जाम जोखिम में डाल कर लोगों को समझाइस दे रहे प्रचार-प्रसार के माध्यम से नगर सहित क्षेत्र के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा नगर में भी दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य के अनुसार जो भी लोग ब्लाक व तहसील में आ रहे हैं। उन सभी की जांच की जा रही है, क्योंकि तहसील व ब्लाक में काफी लोगों के आने-जाने का सिलसिला चला रहता है। इसलिए एक टीम को मुख्य गेट पर ही लगाया गया है, जोकि सैनिटाइजर का प्रयोग कर और लोगों के हाथ को साफ करने ही प्रवेश देगा। उप जिलाधिकारी ने कहा है कि जब आपको जरूरी काम है तभी आए मूंह पर मास्क और कोई भी भीड़ में ना आए। ताकि इस भयानक बीमारी से बचा जा सके। दो गज की दूरी के दायरे में रहने की हिदायत दी जा रही है। यदि बिना मास्क बाजार में घूमते व तफरी करते नजर आए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।