Bihar News-भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कामरेड राम स्वार्थ सिंह का हृदय गति रुकने से मौत
संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बहुआरा ।
हाजीपुर प्रखंड के बहुआरा निवासी 1972 में जन्मे कामरेड राम स्वाथ सिंह का हृदय गति रुकने से आज निधन हो गया, उनके निधन की सूचना मिलते ही भाकपा-माले जिला सचिव कामरेडविशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य योगेंद्र राय, रामबाबू पासवान, सुमन कुमार,सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संगीता देवी, रामबाबू भगत, मनोज पांडे,पार्टी नेता गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, रामनाथ सिंह, लाला प्रसाद सिंह, हरि नारायण सिंह, विजय सिंह, श्रवण कुमार, महताब राय, विकास कुमार, अरविंद ठाकुर, बच्चा बाबू, सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि दिया और अंतिम यात्रा में शामिल हुए
फाइल फोटो राम स्वाथ सिंह
कोनहारा घाट पर अंतिम विदाई के समय भी पुष्पांजलि के बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसे संबोधित करते हुए जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि कामरेड रामस्वाथसिंह लंबे समय तक पार्टी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता रहे, बिहार प्रदेश किसान सभा का जिला सचिव रहते हुए जिले के किसानों मजदूरों को संगठित कर संघर्ष को आगे बढ़ने का काम किया, अपने राजनीतिक जीवन में कई बार अपराधियों और गुंडो के हमले का भी शिकार हुए, जेल की यातनाएं भी सहनी परी, परंतु कभी भी अपने राजनीतिक विचारधारा से पीछे नहीं हटे, 1988 से 1991 तक वे पार्टी के जिला सचिव भी रहे, इनके अंदर कभी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा दिखाई नहीं दिया ।
पार्टी के निर्देश पर आइपीएफ के चुनाव चिन्ह से 1990 में हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़े, आज फासीवादी भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने, सांप्रदायिक नफरत, उन्माद और उत्पात फैलाने के दौर में उनका जाना बेहद पिरादाई है, उनके सपनों को मंजिल तक पहुंचाने, शोक को शक्ति में बदलने का सभी नेताओं में संकल्प लिया ।