Etawah News: Raja Bhaiya arrived in Etawah, the stronghold of SP, with 'Jan Seva Sankalp Yatra', workers welcomed
संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का आज इटावा जिले में आगमन हुआ। जनसत्ता दल की ‘जनसेवा संकल्प यात्रा’ के तृतीय चरण के अंतर्गत लखनऊ से चल कर नोएडा तक की यात्रा में राजा भैया मंगलवार दोपहर इटावा पहुंचे। राजा भैया के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिया। इटावा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष ने उनका स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजा भैया ने कहा कि किसानों, आम आदमियों, गरीबों और नौजवानों के मुद्दे को लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी। लगभग 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। गठबंधन के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि उनका अभी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने का कोई विचार नहीं है। विकल्प सभी के लिए खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो यात्रा चल रही है, वह सर्व समाज के लिए है।
पक्का बाग तिराहा पर पार्टी जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने तो कचहरी परिसर के बाहर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गौर से सैकड़ो वकीलो के साथ लड्डुयों से तोल कर और फूल माला से किया राजा भैया का जोरदार स्वागत।