Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पुलिस को दंगा नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल कराया गया

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: बलरई थाने में दंगा नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल कराया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के रखरखाव का प्रशिक्षण भी दिया गया। क्षेत्र में अचानक दंगे की परिस्थितियों से निपटने के लिए बलरई थाने के पुलिसकर्मियों को मॉक ड्रिल व शस्त्रों के रखरखाव का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एंटी राइट गन, एंटी स्मोक गन, इंसास गन, बुलेट प्रूफ जैकेट, बॉडी प्रोटेक्टर एवं डंडे के प्रयोग, शस्त्रों के कलपुर्जे खोलने जोड़ने और रखरखाव की तरीके बताए गए। इस दौरान थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा समेत थाने का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।