Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पुलिस ने नाज़ायज़ चाकू के साथ एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया।

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा विकास खण्ड जसवंतनगर की स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उससे एक नाजायज चाकू वरामद किया है।
सिटी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वे छिमारा रोड पर गश्त थे उसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को आता देखकर भागने लगा तो पुलिस बल का प्रयोग कर उसे पकड़ लिया। पूछतांछ में उसने अपना नाम अजय कुमार कठेरिया पुत्र राजवीर निवासी खिच्चरपुरा थाना चित्रहाट जनपद आगरा बताया है। पुलिस द्वारा जामातलाशी में एक नाजायज चाकू वरामद किया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर चालान किया है।