Etawah News: पीएम मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निःशुल्क अन्न वितरण योजना का किया शुभारंभ

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक बजे नि:शुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया।
पीएम के संबोधन की प्रमुख बातें-
– आज आप सभी से बात कर संतोष हो रहा है क्योंकि दिल्ली से भेजे गए हर अन्न का दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है।
– अब लूट का रास्ता नहीं बचा है।
– आज से दो साल पहले 5 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा और पिछले साल इसी दिन भव्य राम मंदिर की निर्माण की ओर देश ने कदम रखा।
– आज फिर देश के लिए उमंग का अवसर है क्योंकि ओलंपिक में आज ही के दिन हमारे हॉकी खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर पुराने गौरव को हासिल करने का मौका दिया है।
– यह संयोग है कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न वितरण का आयोजन हो रहा है।
– कुछ लोग संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश के 130 करोड़ लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
– जुलाई में एक लाख 16 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन होना ये दिखाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है।
– देश का पहला मेड इन इंडिया विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का समुद्र में ट्रायल चल रहा है।
ग्राम महेवा व बहेड़ा में मा0 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना कार्यक्रम के अंतर्गत जिसमें ग्राम प्रधान महेवा कुमुद सिंह, तहसीलदार भर्थना हरिश्चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी /नोडल अधिकारी ब्लॉक महेवा सुरेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी महेवा बृज मोहन अम्बेड, सहायक विकास अधिकारी आई एस बी जय किशन दोहरे, चौकी प्रभारी महेवा प्रशान्त कुमार मय पुलिस बल सहित सुरक्षा व्यवस्था हेतु मौजूद रहे ।