Etawah News: सैफई पीजीआई में केंडिल जला कर हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/सैफई: काउंसिलिंग कराए जाने की माग को लेकर हड़ताल कर रहे सैफई पीजीआई के जूनियर डॉक्टरों ने पांचवे दिन भी धरना जारी रखा। माग पूरी होने की बात तो दूर, उन पर उच्चाधिकारियों द्वारा अब दबाव बनाया जा रहा है कि एपिडमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। आक्रोशित जूनियर डाक्टरों ने चिकित्सालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया, डॉक्टरों में धरने के कारण मरीजो व उनके तीमारदारों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना।
डॉक्टरों ने बताया कि 16 से 20 घंटे तक लगातार काम करना पड़ रहा है। हर वर्ष जूनियर डॉक्टर्स-वन आने के बाद पहला बैच प्रोन्नत होकर जेआर-टू में चला जाता है, लेकिन इस बार अभी काउंसिलिंग नहीं हुई है। मामला अदालत में चल रहा है।
डॉक्टरों द्ववारा धरना दिए जाने के पांचवे दिन भी स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट नही उठा रहा मांगो के लिए कोई कदम, पीजीआई प्रशाषन कानो में डाले बैठा है कानो में रुई,धरना देने वालो का कहना कि अगर हमारी बातों को नही माना जाता तो आगे चलकर चिकित्सा सुविधाओं का करेगे कार्य बहिष्कार ।