Etawah News: आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी समीक्षा बैठक संपन्न हुई

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा। आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी समीक्षा बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण यादव जी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता का जन समर्थन मिल रहा है, आम आदमी पार्टी गुजरात और दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में मिली सफलता से उत्तर प्रदेश की जनता भी सफलता से प्रफुल्लित है, 2022 में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना निश्चित है यह बात प्रदेश की जनता अच्छे से समझ चुकी हैं तभी तो चारों तरफ जनसमर्थन मिल रहा है पार्टी ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है,
इटावा में भी पार्टी पंचायत सदस्य पर 24 प्रत्याशी उतारेगी सभी प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है जल्दी घोषणा की जाएगी समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष तरुण यादव जी ने कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्जा भरी और पार्टी ने अब अपनी गतिविधियां तेज कर दी है निश्चित ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनने में कामयाब होगी जनता अन्य दलों से परेशान है और लोगों को अबकी बार मॉडल दिल्ली,केजरीवाल मॉडल पसंद आ रहा है उन्होंने कहा अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा , महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं उत्तर प्रदेश में दी जाएंगी, सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए जाएंगे, किसानों का सम्मान किया जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण यादव जी ने कहा अब धर्म की राजनीति नहीं होगी उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया दौड़ेगा आज एक ऐसी सरकार है जो किसानों की नहीं सुनती जिसके कारण देश आज मजबूत हुआ। दिल्ली सरकार ने कृषि कानून के पहले दिन से ही किसानों का साथ दिया और पार्टी किसानों के साथ खड़ी रही, दूसरी ओर एक पार्टी जिसने किसानों का पानी तक बंद कर दिया जबकि टैंकरों से पीने का पानी पहुंचाने का कार्य दिल्ली सरकार ने किया, वर्तमान केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाने का कार्य कर रही है प्लेटफार्म टिकट 5 गुना महंगा कर दिया है महिला असुरक्षित महसूस करती हैं प्रदेश में बलात्कार दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं ,जनता वर्तमान सरकार से परेशान है।
जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे तरीके से तैयार हैं उनकी टीम तैयार करके जिले के प्रत्येक गांव- गांव का पहुंचकर बूथ लेवल की तैयार की जा रही है उन्होंने आगे कहा कि पार्टी आगामी चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी और पार्टी इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की अपनी उपस्थिति का एहसास कराएगी और स्वच्छ छवि के लोगों को टिकट देकर विजय पताका लहरहएयी।
समीक्षा बैठक में जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद, जिला महासचिव मोहन सिंह यादव, नगर अध्यक्ष अजय सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष शशिविंद यादव, यूथ विंग जिलाध्यक्ष मुनेश यादव, छात्र संघ जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाह, sc-st विंग अध्यक्ष अध्यक्ष विनोद कुमार, अवधेश कुमार,पुष्पेंद्र यादव, दीपकराज, बृजेंद्र जैन,रानी चौधरी, अंशु राजपूत,अमित निषाद शिवम कुमार ,मनीष कुमार,भरथना विधानसभा प्रभारी एडवोकेट विपिन लाल अम्बेडकर,दिनेश प्रजापति, शिवम वर्मा,शिवम कुमार प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।