Etawah News: सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 10 से 30 नवम्बर तक: रामशंकर कठेरिया

ब्यूरो संवाददाता
ग्राम पंचायत, विकास खण्ड, तहसील व जिला स्तर पर होंगे वृहद आयोजन
इटावा: सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि प्रत्येक जनपद में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 10 से 30 नवम्बर तक होगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का पूर्ण अवसर प्रदान हो सके। उन्होंने बताया कि इस योजना में खेलों का ग्राम स्तर, ब्लाॅक स्तर एवं जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक व युवतियों को अधिक मौका मिल सकेगा। खेल स्पर्धा आयोजन में जूनियर तथा ओपन वर्ग के लिए एथलेटिक, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, कुश्ती, फुटबाल, बॉलीबाल, हॉकी, बेडमिन्टन जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रतिभाग करने के लिये पंजीकरण कराया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कराया जायेगा।