Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सरदार पटेल की प्रतिमा से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पक्का तालाब चौराहे पर लगी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से अभद्रता करने वाला शख्श इटावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बीते दो दिवस पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे कुछ नव युवक पक्का तालाब चौराहे पर लगी सरदार पटेल की प्रतिमा के नीचे बैठे है और एक युवक ऊपर खड़ा सिगरेट पी रहा है और सिगरेट को सरदार पटेल के मुँह में लगा रहा है।
उक्त वीडियो के सामने आने के बाद कुर्मी समाज के लोगो ने आपत्ति जताई थी और पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर वीडियो की जांच शुरू की। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने कांशीराम कॉलोनी निवासी इमरान उर्फ आशीष पुत्र हबीब को गिरफ्तार कर लिया।