Etawah News: महंगाई पर कोंग्रेसी नेताओ ने बोला हल्ला, ईडी की शव यात्रा निकाली
महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने हल्ला बोला

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: महंगाई और अपने शीर्ष नेताओं पर ईडी की कार्यवाही को लेकर कोंग्रेसी नेताओ ने किया प्रदर्शन। देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जरूरी सामान पर लगाई गई जीएसटी के खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस बीते कुछ दिनों से महंगाई के खिलाफ लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। संसद के भीतर और बाहर लगातार पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज जनपद में कांग्रेसियों ने महंगाई और अपने शीर्ष नेताओं पर ईडी की कार्यवाही को लेकर कोंग्रेसी नेताओ ने बोला हल्ला तथा महंगाई और ईडी का पुतला लेकर शव यात्रा निकाली। ईडी की शव यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन और कोंग्रेसियो की बीच झड़प और छीना झपटी भी हुई। जिसके चलते पुलिस ने कोंग्रेसी नेताओ को नौरंगाबाद चौकी पर रोका और हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया की कोंग्रेसी नेताओ को हिरासत में लिया गया है, नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।