Etawah News: युवा मतदाताओं को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: नगर के कई सरकारी संस्थानों में युवा मतदाताओं को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान बीआरसी में तैनात सहायक लेखाकार एवं बीएलओ सुपरवाइजर विमल कुमार के नेतृत्व में बीएलओ राधारमण व फिरोज खान ने अन्य पालिका कर्मियो के साथ नए मतदाताओं को शपथ दिलाई।
इस दौरान सुभाष चंद्र, सहायक अध्यापक नूतन अवस्थी इत्यादि मौजूद रहे। इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचे बीएलओ ने नई युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई कि वे स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान अवश्य करेंगीं। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रज्ञा व अध्यापिका , योगेश तोमर इत्यादि मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह के मुताबिक उनके यहां भी कुछ युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।