Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं का पोषण प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आशीष कुमार
इटावा: विकास खंड जसवंतनगर के ब्लॉक सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं का पोषण प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बच्चों की खानपान संबंधी जानकारियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सीडीपीओ रमाकांती यादव ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर महीने के प्रथम मंगलवार को वजन दिवस मनाए जाने और दो वर्ष से कम व ज्यादा उम्र वाले बच्चों का वजन कैसे किया जाए इसकी विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने वजन की सारिणी भी बताई। घर-घर जाकर साप्ताहिक भ्रमण में क्या-क्या बिंदु और कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने की प्रक्रिया भी समझाई। सहायक प्रशिक्षक के रूप में शशांक त्रिपाठी ने भी प्रशिक्षण दिया। क्षेत्र की अधिकांश आंगनवाड़ी कर्मी मौजूद रहीं।