Etawah News: नवनिर्वाचित दलित प्रधान को जातिसूचक गालियां और तमंचे लहराकर जान से मारने की धमकी मिली

आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर आलमपुर नरिया के नवनिर्वाचित दलित प्रधान को जातिसूचक गालियां और तमंचे लहराकर जान से मारने की धमकियां दी गईं। प्रधान ने गांव के ही सात लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रधान महंत सिंह पुत्र राम किशन सिंह जो कि ग्राम पंचायत आलमपुर नरिया से प्रधान चुने गए हैं सुबह 9 बजे खेत पर जाते समय गांव के ही दिनेश उर्फ पीरा पुत्र होतीलाल, उत्कर्ष पुत्र मिथलेश कुमार, अंकुश पुत्र रमेश चंद्र ने मिलकर घेर लिया और गलौज करते हुए तमंचा दिखाकर धमकाने लगे कि तुझे शपथ नहीं लेने देंगे बाद में लोगों को आता देख भाग गए। पीड़ित प्रधान ने यह भी बताया कि दोपहर 2 बजे पंचायत सचिव द्वारा फोन करके ब्लॉक पर बुलाया गया कि आप सैनिटाइजर ले जाएं जब वहां पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे पूर्व प्रधान कोमल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र उर्फ पीरा पुत्र होती लाल, रवि पुत्र वीरेंद्र सिंह, ललित पुत्र अनार सिंह, उत्कर्ष पुत्र मिथलेश कुमार, अंकुश पुत्र रमेश चंद्र, अनुज पुत्र रनवीर सिंह निवासीगण ग्राम नगला नरिया तथा छह सात अज्ञात गुंडों ने घेर लिया और फिर से जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और कहने लगे कुरिया साले जान से मार देंगे। पीड़ित दलित प्रधान ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में तहरीर देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।