Etawah News: नवनियुक्त थानाध्यक्ष बसरेहर ने पैदल गश्त कर लिया कस्बे का जायजा

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा थाना बसरेहर में अभी हाल ही में नए थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया है उनके पदभार ग्रहण करते ही कस्बे के व्यापारियों व अन्य लोगों ने उनको कस्बे में आने पर बधाई दी व उनका स्वागत किया थाने के दैनिक रूटीन के अनुसार शाम को 6:00 से 8:00 बजे के मध्य का समय पैदल गश्त का समय होता है जिसमें थानाध्यक्ष महोदय अपने सहयोगियों के साथ गश्त पर निकलते हैं जिसमें थाने से लेकर संपूर्ण बसरेहर का पैदल गश्त किया जाता है।
आज थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार यादव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि कस्बे में गश्त के दौरान दिखने वाली अनियमितताओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है तथा दैनिक रूटीन के अनुसार कस्बे में प्रतिदिन शाम को गश्त होता है। जिसमें हम लोग थाने से गोपाल मंदिर के आगे तक, किल्ली रोड पर कटोरी देवी स्कूल तक तथा इसी प्रकार बहादुरपुर तक पैदल किया जाता है। जिसके अंतर्गत शराब के ठेकों व कस्बे में एटीएम आज की चैकिंग की जाती है।
आज पैदल गश्त में थानाध्यक्ष महोदय के साथ उपनिरीक्षक भगवान सिंह, उपनिरीक्षक इददू हसन, उप निरीक्षक मुकुंद लाल, कॉन्स्टेबल में अंकित कुमार, रतन सिंह, विष्णु, रंजीत सिंह, धर्में,द्र कुमार, लवी तेवातिया, सर्वेश कुमार, गजेंद्र, अभिशांत, सनी, राघव, व महिला कॉन्स्टेबल में रीतू सिंह, लक्ष्मी वर्मा, अनामिका, प्रीति गिरि डिम्पी चौधरी आदि मौजूद रहे।